चीन की मुद्रा युआन के अवमूल्यन से दुनिया के अन्य देशों में मुद्रा युद्ध छिड़ने के खतरे के बीच वैश्विक मंदी गहराने की आशंका के दबाव में एशियाई बाजारों के लुढ़कने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी हाहाकार मच गया। एक समय ऐसा भी आया जब सेंसेक्स 1600 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया। निफ्टी 500 से ज्यादा अंक गिर गया। चीन के शंघाई कंपोजिट के आठ प्रतिशत से अधिक टूटने से घबराए निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर 1625 अंक तक नीचे गिर गया, जबकि निफ्टी 499 अंक तक लुढ़क गया।
समाचार मिलने तक बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था।